राजेश मूणत ने पूर्व सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- फाइलों से धूल झड़ेगी, दोषियों को मिलेगी सजा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन रहा। इस दौरान विधायक राजेश मूणत ने पीडीएस वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। वहीं मूणत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के 2019 के ट्वीट को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उम्मीदों भरा है। छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों का राशन डकारने वालों के खिलाफ जांच की घोषणा हो गई है।
विधायक मूणत ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश आप जरा अपना यह कथन याद कीजिए… जनता ने तो इसका जवाब चुनाव में दे दिया है। मूणत ने पूर्व के भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि तैयार रहिए। अब आपकी बारी है। फाइलों से थोड़ी धूल झाड़ेगी बदलाव भी होगा। दोषियों को सजा मिलेगी। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय होगा। उन्होंने बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कहने पर नहीं करने पर यकीन करती है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने 9 जनवरी 2019 में सोशल मीडिया एक्स ट्वीट किया था कि डॉक्टर साहब से न तो गौ संभली और ना ही गवर्नेंस। अभी तो हमने पिछले सरकार की फाइलों से थोड़ी धूल ही झड़ी है और चीख-पुकार शुरू हो गई। उन्होंने आगे लिखा था कि यह ‘बदलाव पुर’ है। यहां सबके साथ न्याय होगा चाहे वह जंगलों में काम करने वाले आदिवासी हो या राजधानी के दफ्तर में बैठे काम करने वाला कोई अधिकारी।