VIDEO : तेंदुए ने हिरण को बनाया मामू, पहले ऐसे दिखा कि पानी पीने आया है, लेकिन उसे गर्दन से दबोचकर ले गया

जंगल की दुनिया बेहद खूबसूरत होती है। हर जानवर का शिकार करने का तरीका अलग होता है। हर किसी की अलग-अलग खासियत होती है। कई बार इनकी ऐसी हरकतें कैमरे में कैद हो जाती है जो हम इंसान देखते रह जाते हैं। इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेंदुए को इस तरह से शिकार करते आपने पहले नहीं देखा होगा।

@wildtrails.in हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक हिरण पानी के पास घास खा रहा है और पीछे थोड़ी ऊंचाई पर मस्तानी चाल में तेंदुआ चलते हुए आ रहा है। पहले तो हिरण को लगता है तेंदुआ हमला नहीं करेगा, वह सिर्फ पानी पीने आया है।

देखते रह जाएंगे यह वीडियो

लेकिन जैसे ही हिरण को शक होता है और वह जान बचाने के लिए भागने का प्रयास करता है वैसे ही तेंदुआ उसे गर्दन से दबोच लेता है। और तब तक उसे नहीं छोड़ता जब तक हिरण की मौत नहीं हो जाती है। यह वीडियो देखने के बाद आप इसे देखते ही रह जाएंगे।

पल भर में काम तमाम

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है- अवसरवादी शिकार का यह सबसे शानदार उदाहरण है। इस मादा तेंदुए ने अभी-अभी इम्पाला खाया ही था। वो और उसके बच्चे पानी पीने के लिए पास की तालाब पर चले गए। तेंदुआ से अनभिज्ञ, एक हिरण किनारे लगे घास को खा रहा था। हिरण और तेंदुए को अंतिम सेकंड तक एक दूसरे के मौजूद होने का एहसास नहीं था।

ये है फास्ट फूड

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है- ये तो नहीं मतलब नहीं मतलब करके लपक लिया। एक और यूजर ने लिखा है- ये तो फास्ट फूड हो गया। बहरहाल, आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button