हुंडई क्रेटा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर मारुति ग्रैंड विटारा तक को पछाड़ा, इन 5 मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल
नई दिल्ली : मिडसाइज एसयूवी की भारत में तेजी से डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ मोटर्स समेत काफी सारी कंपनियों ने अच्छे प्रोडक्ट पेश किए हैं। हाल ही में हमने आपको साल 2023 की टॉप 5 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताया, जिसमें मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टाटा नेक्सॉन समेत अन्य गाड़ियों को पछाड़ दिया था। आज हम आपको पिछले साल की टॉप 5 मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हुंडई क्रेटा का दबदबा देखने को मिला।
हुंडई क्रेटा है नंबर 1 मिडसाइज एसयूवी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक क्रेटा को इस साल बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया। यह मिडसाइज एसयूवी पिछले साल, यानी 2023 में ग्राहकों की पहली पसंद रही और इसे पूरे साल मिलाकर 1,57,311 ग्राहकों ने खरीदा। हुंडई क्रेटा की बिक्री में सालाना रूप से 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। साल 2022 में क्रेटा को 1,40,895 ग्राहकों ने खरीदा था।
दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो सीरीज के तहत दो गाड़ियां बेचती हैं, जो कि स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक हैं। बीते 2023 में स्कॉर्पियो सीरीज को कुल मिलाकर 1,21,420 ग्राहकों ने खरीदा। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल स्कॉर्पियो की बिक्री में 89 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। साल 2022 में स्कॉर्पियो को 64,179 लोगों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा तीसरे नंबर पर
साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही, जिसे 389 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,13,387 लोगों ने खरीदा। मारुति ग्रैंड विटारा फिलहाल पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है।
किआ सेल्टॉस की भी अच्छी बिक्री
किआ मोटर्स की टॉप सेलिंग एसयूवी में एक सेल्टॉस को पिछले साल 1,04,891 लोगों ने खरीदा और टॉप 5 लिस्ट में यह चौथे नंबर पर रही। साल 2022 में किआ सेल्टॉस को 1,01,569 ग्राहकों ने खरीदा था।
पांचवें स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा की सबसे पावरफुल एसयूवी में से एक एक्सयूवी700 को पिछले साल 74,434 लोगों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। 2022 में इसे 65,371 ग्राहकों ने खरीदा था।