नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत बच्चों से बात करेंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा के लिए 2 करोड़ 5 लाख से ज्यादा छात्रों के साथ ही 14.93 लाख से अधिक शिक्षकों और 5.69 लाख से अधिक अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है।
MyGov वेबसाइट के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर लगभग 4,000 छात्रों के जुटने की उम्मीद है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमन्त्री कार्यलय, पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
परीक्षा पे चर्चा पर पीएम मोदी का एक्स पोस्ट
परीक्षा पे चर्चा से पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स पर लिखा,
29 जनवरी सुबह 11 बजे। मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर रणनीति बनाने के लिए बच्चों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने के लिए उत्सुक हूं।
जानिए परीक्षा पे चर्चा के बारे में
पीपीसी या परीक्षा पे चर्चा पीएम मोदी का एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा सत्र से पहले बच्चों से संवाद करते हैं, ताकि उनका तनाव कम किया जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं, उनके सवालों के जवाब देते हैं और परीक्षा और करियर पर सुझाव देते हैं।