तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

भिलाई : दुर्ग के पटेल चौक के पास स्कूटी सवार पिता पुत्र शनिवार की देर रात को हादसे का शिकार हो गए। पीछे से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को ठोकर मार दी। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पिता की मौत हो गई और उसका पुत्र भर्ती है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी की है। पुलिस ने आरोपित कार चालक कालेश्वर कुमार साहू निवासी राजनांदगांव के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि ऋषभ नगर दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता मयंक जैन की तहसील कार्यालय के सामने एक फ्लैक्स की दुकान है। शनिवार को शिकायतकर्ता, उसका पिता प्रकाश चंद जैन और भाई प्रियंक जैन दुकान पर थे। देर रात को दुकान बंद करने के बाद वे लोग वापस अपने घर जा रहे थे।
शिकायतकर्ता का पिता और भाई एक स्कूटी पर थे और शिकायतकर्ता दूसरी स्कूटी से घर के निकले। पटेल चौक दुर्ग के आगे रात में करीब 12:45 बजे एक कार क्रमांक सीजी-08 एवी 9503 ने उसे स्कूटी सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी। शिकायतकर्ता भी उनके पीछे कुछ दूरी पर था। हादसे के बाद उसने संजीवनी 108 की मदद से अपने पिता और भाई को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके पिता प्रकाश चंद जैन की मौत हो गई। वहीं उसके भाई प्रियंक जैन के हाथ और पैर में चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।