दुनिया में ‘तूफानी रफ्तार’ से परमाणु बम बना रहा चीन, 1000 तक पहुंच जाएगा आंकड़ा, रिपोर्ट ने डराया

बीजिंग: ताइवान से लेकर भारत तक को गीदड़भभकी दे रहा चीन बहुत तेजी से परमाणु बम बना रहा है। चीन के पास अभी 500 परमाणु बम हो गए हैं और साल 2030 तक वह इसे बढ़ाकर 1000 तक पहुंचाने की तैयारी में है। चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्‍यादा तेजी से परमाणु बम बना रहे हैं। चीन बड़े पैमाने पर मिसाइल साइलो बना रहा है और इनमें परमाणु बम से लैस मिसाइलों को छिपाकर रखने की प्‍लानिंग है। अमेरिकी वैज्ञानिकों की ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट साल 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु हमला किए जाने के बाद से ही हर साल जारी की जाती है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों की यह रिपोर्ट भारत के लिए इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि हिंदुस्‍तान का परमाणु कार्यक्रम चीन को ही ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। दुनिया में कुल 9 ऐसे देश हैं जिनके पास परमाणु बम हैं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्‍तान, भारत, चीन, इजरायल, उत्‍तर कोरिया और फ्रांस शामिल हैं। चीन 3 नए मिसाइल साइलो बना रहा है ताकि अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों को उसमें रखा जा सके। चीन ने इन मिसाइल साइलो को लिक्विड फ्यूल से चलने वाली डीएफ-5 आईसीबीएम के लिए बना रहा है। यह चीन की नए वेरिएंट वाली मिसाइल है।

चीन के पास यूरेनियम और प्‍लूटोनियम का जखीरा

इस रिपोर्ट में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें परमाणु बमों की संख्‍या साल 2030 तक 1000 तक पहुंचने का अनुमान है। इनमें से कई परमाणु बम बिल्‍कुल दागे जाने की स्थिति में होंगे। चीन के पास साल 2022 के अंत तक 14 टन अत्‍यध‍िक संवर्द्धित यूरेनियम मौजूद था। इसके अलावा 2.9 टन प्‍लूटोनियम परमाणु बम के लिए मौजूद है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इतने यूरेनियम और प्‍लूटोनियम से चीन अपने परमाणु बमों की संख्‍या को अगले 5 साल के अंदर 1000 तक पहुंचा सकता है। चीन अपने लोप नूर टेस्‍ट साइट का विस्‍तार कर रहा है।

इस जगह पर चीन कंक्रीट बिल्डिंग, एक नई सुरंग और अंडरग्राउंड केंद्र बना रहा है। पेंटागन के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना की रॉकेट फोर्स लगातार परमाणु हमले को लेकर अभ्‍यास करती रहती है। बता दें कि चीन की कोशिश है कि अपनी परमाणु ताकत को इस स्‍तर तक पहुंचा दिया जाए ताकि वह अमेरिका को जवाब दे सके। चीन का इरादा ताइवान पर कब्‍जा करने का है और फ‍िलीपीन्‍स से लेकर जापान तक को धमकाने में लगा हुआ है। यही नहीं भारत के साथ उसकी तनातनी लद्दाख में बरकरार है। ऐसे में यह रिपोर्ट दुनिया को टेंशन में डालने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button