भाजपा नेता का सीएम ममता से अनुरोध, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी की घोषणा करें

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने सीएम ममता से 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी की घोषणा करने की अपील की है, जिससे की लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सके। पड़ोसी राज्य असम और ओडिशा समेत कई अन्य राज्यों में केंद्र की तरफ से आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है।
भाजपा नेता का सीएम ममता से अनुरोध
सुकांत मजूमदार ने लिखा, मैंने सीएम ममता बनर्जी से 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करने का अनुरोध किया है, जिससे की बंगाल के युवा भी इस समारोह में शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले कई मौकों पर छुट्टी की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, मुझे लगता है कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में राज्य के लोगों को भी शामिल होना चाहिए। इसलिए हम आपसे इस दिन छुट्टी की घोषणा करने की अपील करते हैं। ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से पार्क सर्कस तक सद्भाव रैली का नेतृत्व करने वाली है। इस दौरान वह जनता को भी संबोधित करेंगी। कालीघाट में पूजा करने के बाद वह इस मार्च को शुरू करेंगी।
केंद्र की तरफ से की गई विशेष घोषणा
बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक विशेष घोषणा की थी। केंद्र ने 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश का एलान किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का भी आह्वान किया है।