D 51: पैन इंडिया फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग शुरू, पहली बार बड़े पर्दे पर यह तिगड़ी मचएगी धमाल

मुंबई : तमिल सुपरस्टार ‘धनुष’ अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘डी 51’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जुलाई, 2023 में की गई थी। वहीं, निर्माताओं ने आज गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर मुहूर्त कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमे धनुष के अलावा निर्देशक नजर आ रहे हैं।

‘डी 51’ की शूटिंग शुरू

धनुष की फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग आज गुरुवार से शुरू हो गई है। निर्माताओं ने श्री वेंकटश्वर सिनेमा प्रोडक्शन से मुहूर्त समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अभिनेता के साथ निर्देशक समेत अन्य लोगों के साथ समारोह में शामिल हुए और शूटिंग की शुरुआत की। तस्वीरों में धनुष निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ नजर आ रहे हैं।

मुख्य भूमिका में दिखेंगे धनुष

फिल्म में मेकर्स ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘एक ब्लॉकबस्टर यात्रा जो राष्ट्र के साथ गूंजने के लिए बाध्य है, एक पूजा समारोह के साथ, एक महत्वपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग शुरू होती है।’ फिल्म ‘डी 51’  में  अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने आलावा नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करते दिखेंगे।

इन भाषा में रिलीज होगी फिल्म

‘डी 51’ फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला करेंगे। श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता इस फिल्म को अगले वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button