नौशेरा में बारूदी सुरंग विस्फोट में विस्फोट, एक अग्निवीर बलिदान, दो जवान घायल
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ जब सेना के जवान नियंत्रण रेखा के पास गश्त लगा रहे थे।
एक जवान हुआ शहीद
भारतीय सेना के पीआरओ ने एक बयान में कहा, ”18 जनवरी को सुबह लगभग 10ः30 बजे नौशेरा में एलओसी के पास लैंड माइन विस्फोट की घटना हुई, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके उधमपुर कमांड हाॅस्पिटल लाया गया। यहां डाॅक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।”
इससे पहले कुपवाड़ा जिले के चौकीबल इलाके में सेना ने बुधवार को उस समय एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया जब उसने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। सेना ने कहा कि आईईडी श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के पास बरामद किया गया। सेना ने कहा, ‘‘भारतीय सेना कश्मीर को आतंकवाद मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।”