दीपक बैज बोले, आईएएस-आईपीएस को संघ कार्यालय में लगानी पड़ रही हाजिरी, ओपी चौधरी ने कहा तबादला उद्योग चलाने ना करे टिपण्णी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस और आईपीएस अफसर के तबादलों को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा रही है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में शासन प्रशासन के अधिकारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है । बड़े अधिकारियों को संघ के कार्यालय में हाजिरी देनी पड़ रही है । इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि ट्रांसफर उद्योग चलाने वालों को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
सामान्यतः ये देखा जाता है कि सरकार बनने के बाद अपनी सोच और काम करने के तरीके के अनुसार अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद थोक में IAS और IPS अफसर के तबादले हो रहे हैं। इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार में प्रशासन महत्वपूर्ण होता है ।
आईएएस को संघ के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ रही
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में प्रशासन के अधिकारियों के बीच भय का माहौल बनाया जा रहा है । भाजपा सरकार में बड़े-बड़े अधिकारियों को संघ के दफ्तर में हाजिरी लगानी पड़ रही है। इस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री और पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने हर पोस्ट पर प्राइस टैग लगाया था जिन्होंने ट्रांसफर उद्योग चलाया, जिन्होंने हर पोस्ट को मंडी की नीलामी की तरह बेचा । उनको गुड गवर्नेंस के विषय पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।