6 लाख रुपये की टाटा पंच ने मारुति के छुड़ा दिए छक्के, ब्रेजा और अर्टिगा से लेकर बलेनो तक की निकली हवा
नई दिल्ली : हाल ही में दिसंबर 2023 की कार सेल्स रिपोर्ट आई और इसमें टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी के साथ ही महिंद्रा और हुंडई मोटर की हालत खराब कर दी। सबसे दिलचस्प तो यह हुआ कि महज 6 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली टाटा पंच ने मारुकि सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी और ब्रेजा एसयूवी से लेकर स्विफ्ट और बलेनो जैसी टॉप सेलिंग हैचबैक कारों को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया। पिछले महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही टाटा पंच से महज टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी डिजायर जैसी गाड़ियां आगे रहीं।
पंच ने कितनों को पछाड़ा
अब आपको पिछले महीने बिकीं कारों की विस्तार से जानकारी दें तो पहले नंबर पर रही टाटा नेक्सॉन की 15,284 यूनिट और दूसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी डिजायर की 14,012 यूनिट बाकी। अब आती है टाटा पंच की बारी तो इस माइक्रो एसयूवी ने तो बाकी सभी कारों की ऐसी-तैसी कर दी। टाटा पंच को पिछले महीने 13,787 लोगों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा की 12,975 यूनिट, ब्रेजा की 12,844 यूनिट, स्विफ्ट की 11,843 यूनिट, बलेनो की 10,669 यूनिट और ईको की 10.383 यूनिट बिकी। पंच की लहर में महिंद्रास स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू भी पीछे रह गई।
सस्ती एसयूवी खरीदने वालों की फेवरेट
आपको बता दें कि टाटा पंच भारत में किफायती एसयूवी खरीदने वालों की फेवरेट बन गई है और इसे टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने फ्रॉन्क्स और हुंडई मोटर ने एक्सटर जैसी गाड़ियां पेश की हैं। अब पंच के बारे में बताएं तो इस माइक्रो एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है। इसे प्योर, एडवेंचर, अकॉम्प्लिश्ड और क्रिएटिव जैसे ट्रिम के कुल 33 वेरिएंट में पेश किया गया है।
पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्प में
टाटा पंच में 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और इसे फैक्ट्री फिटेड आई-सीएनजी किट के साथ भी पेश किया गया है। पंच के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.09 kmpl तक और पंच सीएनजी की माइलेज 26.99 km/kg तक है। इस सस्ती एसयूवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस समेत और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
आ रही है पंच ईवी
आने वाले कुछ दिनों में टाटा मोटर्स पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पंच.ईवी भी लॉन्च करने वाली है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। पंच ईवी को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही 300 किलोमीटर से ज्यादा की सिंगल चार्ज रेंज के साथ पेश किया जा सकता है।