क्या ‘गली बॉय’ को ऑस्कर में भेजने के लिए हुई थी राजनीति? विजय सेतुपति ने दबी जुबान में किया बड़ा इशारा

मुंबई : तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय सेतुपति इन दिनों अपनी पैन इंडिया रिलीज ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। विजय सेतुपति ने वक्त के साथ हिंदी के दर्शकों में भी अपनी गजब की फैन फॉलोइंग बनाई है। वह बीते साल ‘जवान’ में शाहरुख खान के सामने विलेन बनकर खड़े थे। अब एक इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने 2019 का जिक्र किया है, जब रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ को भारत की ओर से ऑक्सर में भेजा गया था। एक्टर ने कहा कि जब यह खबर आई तो उनका दिल बुरी तरह टूट गया था। उन्होंने इस फैसले को ‘राजनीति’ से प्रेरित भी बताया।
दरअसल, 2019 में विजय सेतुपति की तमिल फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं, जिनमें से एक में विजय सेतुपति ने शिल्पा नाम के एक किन्नर का किरदार निभाया है। इसके लिए एक्टर को खूब तारीफ मिली। खासकर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद यह फिल्म खूब चर्चा में आई। विजय के साथ उनके फैंस को भी उम्मीद थी कि देश की तरफ से ऑस्कर के लिए ‘सुपर डीलक्स’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
विजय सेतुपति बोले- मैं टूट गया था, यह राजनीति है
‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए विजय सेतुपति ने कहा, ‘यह मेरे और सुपर डीलक्स की टीम के लिए दिल तोड़ने वाला था। मैं टूट गया था, लेकिन यह राजनीति है। हम जानते हैं कि कुछ तो हुआ। ऐसा इसलिए नहीं कि मैं उस फिल्म में था, बल्कि अगर मैं उस फिल्म में नहीं भी होता तो भी मैं चाहता कि वह फिल्म वहां जाए। लेकिन बीच में कुछ हुआ और मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि यह अनावश्यक है और अब इसका कोई मतलब नहीं है।’
क्या है ‘सुपर डीलक्स’ फिल्म की कहानी
‘सुपर डीलक्स’ फिल्म के डायरेक्टर त्यागराजन कुमारराजा हैं। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा, फहाद फाजिल, सामंथा रूथ प्रभु, राम्या कृष्णन, मिर्नालिनी रवि जैसे दिग्गज हैं। फिल्म की जिस कहानी में विजय हैं, उसका टाइटल ‘शिल्पा की कहानी’ है, इस कहानी की शुरुआत एक बच्चे और उसकी मां से होती है। बच्चे का पिता लंबे अरसे से घर से दूर है। कई साल के इंतजार के बाद वह घर लौटता है। लेकिन तब सब दंग रह जाते हैं, जब पाते हैं कि वह मर्द अब औरत बन चुका है। उसने किन्नर बनने के लिए सर्जरी करवा ली है। वह अपने बेटे और परिवार के साथ फिर से जुड़ना चाहता है। फिल्म में विजय के अलावा उनके बेटे रसुकुट्टी के किरदार के लिए बाल कलाकार अश्वंत अशोक कुमार को खूब तारीफ मिली थी। इस फिल्म के लिए विजय ने बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।