VIDEO : क्या आपने घरों के बाहर नीली बोतल टंगी देखी है? इस वीडियो में जानिए क्यों इतना वायरल है ये टोटका

बुरी नजर से बचने के लिए लोग अक्सर घर के बाहर नींबू-मिर्च टांगते हैं। लोगों की सोच होती है कि ऐसा करने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं पड़ेगी। लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। यह क्लिप पंजाब के एक गांव का बताया जा रहा है, जहां बहुत से घरों के बाहर नीली बोतल टांगी हुई हैं। यह देखते ही पहला सवाल आता है कि इस बोलत में है क्या? और इसे घर के बाहर क्यों टांगा गया है।

इस वीडियो को फिल्माने वाले लोग भी गांव वालों के इस टोकटे से हैरान थे। वह जानना चाहते थे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है। इसलिए वह एक स्थानीय निवासी से पूछते हैं, जो बताता है कि गांव वालों ने आवारा कुत्तों से बचने के लिए ऐसा करते हैं। दरअसल, आवारा कुत्ते उनके घर के बाहर मल ना करें या गंदगी ना फैलाएं, इसके लिए उन्होंने ऐसा किया है। लोग यह दावा कर रहे हैं कि यह टोटका सफल होता है।

यह नीली बोतलें बहुत से लोगों को कंफ्यूज करती है। इन बोतलों पर ध्यान सबका जाता है। वे जानना भी चाहते हैं कि इनमें होता क्या है। पर सही जानकारी नहीं मिल पाती। वायरल वीडियो में शख्स बताता है कि बोतल में नील को पानी में घोलकर भरा जाता है, और इसे घर के बाहर टांग दिया जाता है। वह यह भी खुलासा करता है कि यह नील की बोतल उन्हें वहां के सफाईकर्मी देते हैं। हालांकि, पानी में नील मिलाकर घर के बाहर टांगने से कुत्तों के नहीं आने का क्या संबंध है, यह तो किसी ने नहीं बताया। लेकिन हर कोई इस टोटके के सफल होने का दावा जरूर कर रहा है!

क्या ये है सच…

इस वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट किया है। कई लोगों ने लिखा है कि नीली रंग की बोतल कई जगहों पर टांगी जाती है और इसके पीछे की वजह ये है कि कुत्तों को बाकी रंगों के मुकाबले ब्लू रंग ज्यादा साफ नजर आता है और उन्हें लगता है कि वहां कुछ खतरा है इसलिए वो बोतल के आसपास नहीं जाते हैं। हालांकि, इसमें किसी तरह की सच्चाई है या नहीं इसका दावा हम नहीं करते हैं। बहरहाल इस मामले पर आपकी क्या राय है हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button