मुठभेड़ में एलओएस कमांडर की हुई मौत, मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, पांच-पांच लाख का था इनाम

जगदलपुर : जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद में डब्बा कुन्ना में रविवार देर शाम तक चली मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों की मौत हुई थी। पुलिस ने दो इनामी नक्लसियों समेत तीन को मार गिराया है। दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था। मुठभेड़ में एलओएस कमांडर कुहरामी लक्ष्मण और सोढ़ी जगदीश मारे गए हैं।
सोमा माड़वी कांगरवेली कमेटी का सदस्य पांच लाख का इनामी नक्सली भी मारा गया। लक्ष्मण कोहरामी की भी पुष्टि हुई है, समर्पित नक्सली ने मारे गए नक्सलियों की पहचान की है, इन दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए तीन नक्सलियों में से एक की पहचान अभी नहीं हुई है पुलिस इस नक्सली की पहचान करने का प्रयास कर रही है।