VIDEO – किसानों को मिला दो साल का बोनस, मंत्री ने मोर गंवई गंगा…,गाना गाकर किसानों का जीता दिल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एक अच्छे गायक भी हैं। उन्होंने सोमवार को किसानों के धान बोनस वितरण कार्यक्रम में मोर गंवई गंगा ये गाना गाकर किसानों का दिल जीत लिया. भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बाजपेई जी का सपना था कि किसानों मजदूरों को उनका हक अक्षरशः मिलना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और आज छत्तीसगढ़ मे उन्होंने जो किसानों को बोनस देने का वायदा किया था उसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरा कर रहे हैं.

मंत्री वर्मा ने कहा, बहुत जल्द महतारी वंदन योजना के तहत बहनों माताओं के खाते में भी पैसा आयेगा. आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद से विधायक और कैबिनेट मंत्री का पद मिला है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा और आपने मुझ पर जो विश्वास किया है उसमें पूरा खरा उतरूंगा. इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बोनस वतन करने के साथ ही कृषि उपकरण व महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा सिलेंडर प्रदान किया. वहीं अपने चिरपरिचित अंदाज में मोर गंवई गंगा ये छत्तीसगढ़ी गीत गाकर किसानों का दिल जीता.

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं उन्होंने बलौदाबाजार में भारत रत्न अटलबिहारी बाजपेई के नाम से चौक का नाम व मूर्ति स्थापना की घोषणा भी की. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी व पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा कलेक्टर चंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी व जिले भर से आए किसान उपस्थित थे.

देखें वीडियो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds