‘कॉफी विद करण 8’ प्रोमो: शो में आई मां-बेटे की जोड़ी, शर्मिला टैगोर ने दुनिया के सामने बताई सैफ अली की वो बात

मुंबई : क्या आप जानना चाहते हैं कि ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 8’ में अगले मेहमान कौन होंगे? ‘कॉफ़ी विद करण 8’ के नए एपिसोड का प्रोमो आखिरकार सामने आ गया है, और शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान वाइट सोफे पर आ गए हैं। अगर प्रोमो की बात करें तो यह एपिसोड मां-बेटे की जोड़ी की शेयर गई कुछ दिलचस्प बातों के बारे में होगा और शर्मिला टैगोर बेटे सैफ अली खान के बारे में काफी मजेदार बातें बताने वाली हैं।

शो के होस्ट करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया, जिसमें Saif Ali Khan और Sharmila Tagore नजर आएंगे। प्रोमो में सैफ को यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं यहां आऊंगा। और मुझे अभी भी नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी है।’ केजेओ ने सैफ से कहा कि वह डरे हुए दिख रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘जैसा कि मैं अक्सर इस सोफे पर होता हूं।’

शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान

इसके बाद करण ने शर्मिला टैगोर से पूछा कि आखिरी बार उन्होंने अपने बेटे को कब डांटा था। सैफ ने टोकते हुए कहा कि बस एक मिनट पहले की बात है! इस बीच, करण ने सैफ से पूछा कि उनकी पत्नी करीना कपूर खान उन पर किस तरह फिदा हैं। घबराए हुए सैफ ने पूछा, ‘मुझसे क्या पूछ रहे हो?’ करण जौहर ने जवाब दिया, ‘यह कोई अश्लील सवाल नहीं था, सैफ।’

शर्मिला टैगोर ने खोले सैफ के पोल

इसी दौरान जब करण ने शर्मिला टैगोर से सैफ के कॉलेज के दिनों के बारे में पूछा तो शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘वह यूनिवर्सिटी नहीं गए थे। उन्होंने एयरहोस्टेस को बाहर जाने के लिए कहा और उसी के साथ बाहर चले गए। फिर सैफ ने कहा, ‘मुझे अपना खुद का एपिसोड चाहिए, यार!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds