बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहम्मद शफी मीर पर यह हमला मस्जिद के अंदर किया गया।
जिस समय हमला किया गया, उस समय मोहम्मद शफी मीर तड़के मस्जिद में नमाज की अजान दे रहे थे। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आतंकी फरार हो गए। पुलिस तथा सेना के अधिकारी मौके पर हैं। आतंकियों की तलाश की जा रही है।