पीसीसी ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा कारण बताओ नोटिस, जयसिंह ने हार के लिए भूपेश बघेल को ठराया था जिम्मेदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी पराजय के बाद कांग्रेस पार्टी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई बड़े नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप लगाने का क्रम जारी है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब पीसीसी ऐसे नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा है। इसी क्रम में अब बारी पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की है।

पीसीसी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने यह नोटिस जारी किया है। पीसीसी ने सार्वजनिक बयानबाजी पर नोटिस भेजा है। तीन दिनों के भीतर जयसिंह अग्रवाल से जवाब मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि, जयसिंह अग्रवाल कोरबा से बड़े अंतर से चुनाव हार गए हैं। इस हार के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिम्मेदार ठहराते हुए अनेक आरोप लगाए थे।

महंत रामसुंदर दास ने छोड़ी पार्टी

उधर आज ही वरिष्ठ नेता महंत राम सुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।महंत राम सुंदर दास ने पीसीसी चीफ को लिखे पत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देने की बात कही है। इस्तीफे की वजह उन्होंने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार को बताया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में वो सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से हारे हैं। इस हार से उनका मन खिन्न है। और अब वे मठ के माध्यम से ही जनता की सेवा करते रहेंगे।

सबसे बड़े अंतर से हारे हैं महंत

आपको बता दे कि रायपुर की उत्तर विधानसभा से महंत श्याम सुंदर दास ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ में बीजेपी प्रत्याशी के रुप में बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने बड़े अंतराल से चुनाव जीता। चुनाव हारने के बाद गुरुवार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए महंत श्याम सुंदरदास ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस नेता महंत सुंदरदार का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button