नक्सल साजिश में फंसकर एक जवान शहीद, एक घायल, पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद आज एक तरफ जहां मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण रहा। वहीं दूसरी ओर नारायणपुर जिले में नक्सल मोर्चे में तैनात सुरक्षा बल का जवान शहीद हो गया। यह जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस दौरान एक जवान आईइडी ब्लास्ट के चपेट में आने से कमलेश साहू शहीद हो गया । वही एक एक जवान बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया। वहीं शहीद जवान को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई।

दरअसल, पूरा मामला नारायणपुर से लगभग 48 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना इलाके के आमदई का है। आमदई में निको माइनिंग कंपनी का लौह अयस्क खदान संचालित है। जिसे लेकर नक्सली इन क्षेत्र में आये दिन पर्चा फेककर व बैनर पोस्टर के माध्यम से खदान का विरोध व खदान का समर्थन करने वालों को जान से मारने की धमकी का उल्लेख करते हैं। वहीं आज सुबह सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी जब सर्चिंग पर निकली तो सीएएफ 9वीं वाहिनी का एक जवान नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया।

आइईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने फायरिंग किया। जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने बस्तर आईजी सुंदरराज पी पहुंचे। पुलिस लाइन नारायणपुर में शहीद जवान को अंतिम सलामी दी गई। जहाँ कलेक्टर अजित वसंत पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button