कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बुधवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व विधायक और कई अन्य व्यापारियों के परिसरों पर छापेमारी की। आरोप है कि व्यापारियों ने पिछले कई वर्षों से टैक्स का भुगतान नहीं किया है। इसी के चलते उनके आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज के परिसरों पर छापे मारे गए।
आयकर विभाग के एक अफसर ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी कल दुर्गापुर पहुंचे थे और बुधवार को सुबह से ही इन व्यापारियों के आवासों की तलाशी शुरू कर दी गई। वे बैंक खातों का ब्योरा और उनकी संपत्ति से जुड़े अन्य विवरण और दस्तावेज तलाश रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहराब अली और अन्य व्यापारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। सभी के परिसरों के बाहर बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात हैं।