इंजीनियरिंग छात्र के साथ चाकू की नोक पर मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
रायपुर। पुरानी बस्ती थाने में एक युवक ने दूसरे युवक तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसके साथ चाकू की नोक पर मारपीट करने और दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक की शिकायत पर पुलिस बदमाशों के खिलाफ मारपीट तथा अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पुरानी बस्ती गोपियापारा निवासी देवाशीष पटेल ने बाबू तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है। देवाशीष ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह पढ़ाई करने के बाद देर रात घर लौट रहा था। बंधवापारा में नशे में धुत कुछ लड़कों ने चाकू दिखाकर उसे रोक लिया तथा शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर लड़कों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दोपहिया की चाबी छीनकर तोड़फोड़ की। लड़कों को चकमा देकर भागने के बाद देवाशीष ने पास बैठे लोगों को इस बात की जानकारी दी, तब बदमाश मौके से फरार हो गए।
गाली-गलौज करने से रोका तो युवक को पीटा
गंज थाने में एक युवक ने दूसरे युवक तथा उसके अन्य साथी के खिलाफ गाली-गलौज करने से मना करने पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पारस नगर निवासी योगेश साहू ने बल्लू साहू तथा उसके एक अन्य साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। योगेश ने पुलिस को बताया कि बल््लू तथा उसका दोस्त उसके घर के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की।