‘बुलबुल का रेप सीन दर्दनाक था…’, ‘एनिमल’ में कैसे शूट हुआ इंटिमेट सीन, तृप्ति डिमरी ने बताया सेट का हाल

मुंबई : किसी भी एक्टर के लिए इंटिमेट सीन करना कोई आसान बात नहीं होती है। वह चाहता है कि सेट पर अगर ऐसा कोई शॉट हो रहा है तो उसे सिक्योर फील कराया जाए। तृप्ति डिमरी ने बताया कि फिल्म ‘एनिमल’ में उनके और रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन के दौरान, डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने उनके हिसाब से, इस सीन के दौरान काफी कुछ व्यवस्था की थीं। मगर एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘बुलबुल’ में रेप सीन था, जो बहुत ही ट्रॉमैटिक था।
तृप्ति डिमरी ने बातचीत में फिल्म के इस सीक्वेंस के बारे में बात की। कहा, ‘इसे शूट करने से पहले बहुत सारी चर्चाएं हुई थीं। जिस दिन उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की, संदीप सर ने मुझे साफ कहा था, ‘अरे, यह वह सीन है जिसे मैं शूट करना चाहता हूं। मैं इसे इस तरह से देख रह हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह अश्लील नहीं होगा, इसे सलीके से शूट किया जाएगा। लेकिन मुझे आपके कम्फर्ट का भी सोचना है। इसलिए अगर आप सहज नहीं हैं, तो हम इसे करने का एक अलग तरीका सोचेंगे। लेकिन आपको मुझे ये बात ईमानदारी से बतानी होगी।’
‘बुलबुल’ का रेप सीन था दर्दनाक
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें संदीप रेड्डी की बात सोचने में समय लहा और अंत में उन्होंने हां कह दी। इंटरव्यू में बताया कि आखिरी बार उनको इस तरह के फैसले का सामना अपनी ओटीटी फिल्म ‘बुलबुल’ के दौरान करना पड़ा था। ‘जब आप किसी प्रोजेक्ट को साइन करते हैं, तो आप यह समझकर करते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। बुलबुल में रेप सीन ज्यादा दर्दनाक था, मगर यह नहीं था। वहां उसे स्क्रीन पर दिखाने के लिए मुझे खुद को पीछे छोड़ना पड़ा। जब आप कोई फिल्म साइन करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अपना 100 प्रतिशत दें।’
इंटिमेट सीन के पहले तृप्ति डिमरी
तृप्ति ने बताया कि Animal Movie के सेट पर वह सभी के साथ पहुंची थीं। उन्हें वहां बहुत ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करवाया गया। एक्ट्रेस के मुताबिक, जब वो इंटिमेट सीन शूट किया गया तो उस दौरान सेट को बंद करवा दिया गया था। ‘रणबीर ने सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं। जाहिर तौर पर हिचकी थी, मैं घबरायी हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया।’
‘एनिमल’ के सेट पर थे 4 लोग
तृप्ति ने आगे बताया, ‘सेट पर सिर्फ चार लोग थे। मैं रणबीर, DOP, अमित रॉय और संदीप सर। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं कम्फर्टेबल स्पेस में हूं और अच्छा कर रही हूं, यहां तक कि मॉनिटर भी बंद कर दिए गए थे। हर चीज का ख्याल रखा गया था।मुझे बताया गया कि सेट बंद है और अगर मुझे रुकने की जरूरत महसूस हुई तो मैं कट भी कह सकती हूं। इससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस भी मिला।’