भाजपा ने किया छत्‍तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों का एलान, शनिवार को होगी विधायक दल की बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर इंजतार खत्‍म होने वाला है। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भाजपा पार्टी हाईकमान ने शुक्रवार को छत्‍तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है।

पार्टी ने दो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल के साथ पार्टी के महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शनिवार तक प्रदेश में पर्यवेक्षक आएंगे और इसी दिन विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे पर निर्णय हो सकता है।

अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्‍यंत गौतम आएंगे रायपुर

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन अभी दिल्ली में हैं। इस बीच केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षकों की भी घोषणा कर दी है। राजनीतिक समीक्षकों के मुताबिक पार्टी इस बार ऐसे मुख्यमंत्री की तलाश में है जो कि अगले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को जीत दिलाने में फिट बैठता हो।

Back to top button