दो लक्जरी कार से पुलिस ने बरामद किया 160 किलो गांजा, 4 आरोपी गिरफ्तार

पेंड्रा : गौरेला पुलिस ने 60 किलो गांजे की तस्करी करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 460 किलो गांजा जिसकी कीमत 51 लाख 50 हजार बताई गई है।साथ ही 2 कार, 5 मोबाईल भी जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, उड़ीसा से बिलासपुर रतनपुर होते हुए गांजा लेकर अनुपपुर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। थाना गौरेला और साइबर टीम ने खोडरी तिराहा के पास नाकेबंदी कर बिलासपुर की तरफ से आ रही 2 कारों को पकड़ा जिसमें पहली कार में 60 किलो और दूसरी कार में 400 किलो गांजा मिला।

चारो आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के हैं जिनमे से 3 अनूपपुर और शहडोल जिले का रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों का पुराना भी अपराधिक रिकॉर्ड है।

Back to top button

This will close in 20 seconds