रणबीर कपूर के साथ इंटिमेट सीन देने वालीं तृप्ति डिमरी अब इस एक्टर संग आएंगी नजर, टॉलीवुड में करेंगी रोमांस
मुंबई : इन दिनों एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पर लोगों का दिल आया हुआ है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। तृप्ति को न्यू ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा देखने को मिला। इस बीच उन्हें लेकर एक खबर सामने आई है।
तृप्ति डिमरी को लेकर आई यह अपडेट
फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म के कलेक्शन के बीच तृप्ति डिमरी के रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन चर्चा में आ गए हैं, इसके बाद एक्ट्रेस के पास नए प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। तृप्ति डिमरी को लेकर ऐसी खबर है कि बॉलीवुड में इंटीमेट में सीन देने के बाद अब वह टॉलीवुड इंडस्ट्री में जलवा दिखाएंगी।
साउथ के इस एक्टर की फिल्म में नजर आएंगे एक्ट्रेस?
फिल्मीबीट की स्टोरी के अकॉर्डिंग, दिल राजू के प्रोडक्शन में अनिल रविपुडी की अपकमिंग फिल्म में ‘मास महाराजा’ रवि तेजा के साथ तृप्ति डिमरी टॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। हालांकि इस पर ऑफिशल स्टेटमेंट आना बाकी है।
‘एनिमल’ में निभाया है यह रोल
तृप्ति डिमरी को ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। एनिमल फिल्म में उन्होंने जोया नाम की लड़की का छोटा सा रोल प्ले किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर का जोया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता है। दोनों के कुछ स्टीमी सीन्स हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। तृप्ति डिमरी का एनिमल मूवी में रोल छोटा है, लेकिन कुछ मिनटों की स्क्रीनस्पेस से उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लाइमलाइट लूटी ली है। एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।