VIDEO : अंकल ने फ्लाइट में बच्ची से तेज आवाज में की बात, पिता को गुस्सा आया तो ऐसा भड़के कि बोलती ही बंद करवा दी
लोकल बस, मेट्रो, ट्रेन या फ्लाइट में यात्रियों के बीच अक्सर छोटी-मोटी नोकझोंक हो जाती है। कई बार तो मामला इतना बढ़ जाता है कि लोग हाथापाई पर उतर आते हैं। इसी तरह का नजारा प्लेन के अंदर देखने को मिला। यहां दो पैसेंजर किसी बात को लेकर बहसबाजी पर उतर आए। इस दौरान एयर होस्टेस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने और लड़ाई करते रहे।
अंकल पर बरस पड़ा शख्स!
क्स (X) पर वायरल क्लिप को (@1sInto2s) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- अरे अंकल जी उम्र का ख्याल रखो। 1 मिनट 30 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स अंकल से कहता है- तमीज से पेश आईए, आप सीनियर सिटीजन हैं। आप किसी से इस तरह बात नहीं कर सकते हैं। ये सुनते ही बुजुर्ग व्यक्ति कहने लगता है- तुम्हें अपने बच्ची को सिखाना चाहिए।
arey uncle ji umar ka khyaal karo pic.twitter.com/vVRshBzDI8
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) December 4, 2023
दोनों के बीच बहुत देर तक तीखी नोंक-झोंक चलती है। कुछ देर बाद वहां क्रू मेंबर आकर मामला शांत कराने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन लाख समझाने के बावजूद दोनों में से किसी को फर्क नहीं पड़ता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि भयंकर लड़ाई को देखकर भी दूसरे पैसेंजर एक दम शांत बैठकर मुस्कुरा रहे होते हैं। इसके अलावा बच्ची भी परेशान होने के बजाय हंसती रहती है।
ये क्रू की ट्रेनिंग का पार्ट है…
4 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। साथ ही लगभग 1 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- हिंदी में लड़ लो। दूसरे ने कहा- बच्ची हंस रही है, ये नाटकीय लगता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- अरे ये एयर क्रू की ट्रेनिंग का पार्ट है।