पूर्व मंत्री अमरजीत ने कहा, एक दूसरे को निपटाने के चक्कर में कांग्रेस की हुई हार, पुरंदर ने ली चुटकी कहा “यह तो कांग्रेस की पुरानी आदत”

रायपुर : प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस की मिली करारी हार को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि, एक दूसरे को निपटाने के चक्कर में कांग्रेस की हार हुई है। पूर्व मंत्री के बयान पर रायपुर उत्तर विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो कांग्रेस की पुरानी आदत है|
अमरजीत भगत के इस बयान पर रायपुर उत्तर विधायक ने विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि, एक दूसरे को निपटाना कांग्रेस की पुरानी आदत है। कोई एक पावरफुल होता है तो दूसरे को निपटाने लगता है। रावण का अहंकार उसे ले डूबा था, यही हाल कांग्रेस का है। कांग्रेस की सरकार से 5 साल में छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी थी।