CG Election 2023 : बसपा प्रत्याशी ने ईवीएम में सेटिंग का लगाया आरोप, कहा – उन्हें खुद का ही नहीं मिला वोट…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की कुरूद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने ईवीएम में सेटिंग का आरोप लगाया है और फिर से चुनाव करवाने के लिए आवाज उठाई. बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल का आरोप है कि उसे खुद का वोट नहीं मिला है. ईवीएम में सेटिंग की गई है.

कुरूद के बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल ने बताया कि जिस पोलिंग बूथ में वे वोटर हैं, जिस राउंड में उस पोलिंग बूथ के मतों की गणना हुई, उस बूथ में उसे शून्य वोट मिला. लालचंद ने बताया कि उसके घर में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने उनके पक्ष में वोट किया था. वह वोट उसे नहीं मिला. ईवीएम में सेटिंग के चलते खुद का वोट भी उन्हें नहीं मिला.

वहीं धमतरी के बसपा प्रत्याशी घनाराम साहू ने कहा कि मैं मतगणना से संतुष्ट नहीं हूं. कुरुद में बसपा प्रत्याशी को खुद का वोट नहीं मिला है. इससे आशंका है कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग की गई है कि अन्य पार्टियों के वोट भाजपा में बंट गए. इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे. शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले की जांच की मांग करेंगे.

देखें वीडियो –

Back to top button