राजस्थान की हार पर बोले खाचरियावास, ‘वोटर्स ने विश्वासघात किया’

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीता का सेहरा एक बार फिर भाजपा के सिर बंधा। रविवार को हुई 199 सीटों की मतगणना में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस को 69 सीट से संतोष करना पड़ा, जबकि अन्य के खाते में 15 सीट गईं। अब सवाल यही है कि भाजपा किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं। इसके वाला कुछ लोग महंत बाबा बालकनाथ के नाम की भी पैरवी कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस पर जल्द फैसला कर लिया जाएगा।
खाचरियावास बोले- जनता ने विश्वासघात किया
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जनता ने विश्वासघात किया, जिसके कारण कांग्रेस को हार मिली।
खाचरियावास के मुताबिक, सरकार ने जनता के लिए क्या नहीं किया। चुनाव प्रचार के दौरान हम जहां भी गए, जनता ने स्वागत किया, बुला-बुलाकर सम्मान किया, लेकिन वोट नहीं दिया।
अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बनाम बघेल मुकाबला था, राजस्थान में पीएम मोदी बनाम गहलोत मुकाबला था। पीएम मोदी दिल्ली छोड़कर चुनाव प्रचार करने गए। बीजेपी में पीएम मोदी के अलावा कोई नहीं है। बीजेपी का मानना है कि यह पीएम मोदी की जीत है, बीजेपी, आरएसएस या वीएचपी की जीत नहीं।’
प्रफुल्ल पटेल ने की भाजपा की तारीफ
तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘भाजपा एक बहुत मजबूत संगठन है। इस जीत के पीछे पीएम मोदी की लोकप्रियता और संगठनात्मक ढांचे पर अमित शाह की पकड़ है। यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों को INDI गठबंधन पर भरोसा नहीं है। इन परिणामों का महाराष्ट्र की राजनीति पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”