VIDEO : संसद में लगे ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे, तालियां बजाकर किया पीएम का स्वागत

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। यह सत्र ऐसे समय हो रहा है, जब एक दिन पहले ही चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए हैं। इनमें भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है।
पीएम मोदी बोले- सकारात्मक रुख रखें विपक्षी सदस्य
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने विपक्ष से अनुरोध किया कि वे हार का गुस्सा सदन में निकालें। सदन में सकारात्मकता के साथ आएं और कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में मदद करें।
#WATCH | Winter Session of Parliament | PM Narendra Modi says, "…If I speak on the basis of the recent elections' results, this is a golden opportunity for our colleagues sitting in the Opposition. Instead of taking out your anger of defeat in this session, if you go ahead with… pic.twitter.com/jx590Ahdru
— ANI (@ANI) December 4, 2023
“अगर मैं वर्तमान चुनाव नतीजों के आधार पर कहूं, तो ये विपक्ष में बैठे हुए साथियों के लिए सुनहरा अवसर है। इस सत्र में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने के बजाय, इस पराजय से सीख कर, पिछले 9 साल में चलाई गई नकारात्मकता की प्रवृत्ति को छोड़कर इस सत्र में अगर सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश उनकी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलेगा।
– पीएम मोदी, संसद सत्र शुरू होने से पहले (@BJP4India)”