रणबीर की ‘एनिमल’ दे रही ‘पठान’ को धोबी पछाड़, बनेगी इस साल की दूसरी बम्पर फिल्म!
मुंबई : आज 1 दिसम्बर से सिनेमाघरों में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का डंका बजने वाला है। इस फिल्म की दहाड़ ट्रेलर के साथ ही शुरू हो चुकी थी और आज से सिनेमाघरों के अंदर भी खूब गूंजनेवाली है। इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है और अब ऐसा लग रहा है कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म इस साल की कुछ टॉप फिल्मों पर भारी पड़ सकती है। जैसा अनुमान है अगर फिल्म उसपर खरी साबित होती है तो हो सकता है कि ‘एनिमल’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित होगी। आइए जानते हैं ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन क्या कहता है।
‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग जबरदस्त हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने लगभग 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने दिल्ली से पहले तेलुगू स्टेट्स (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना’) से प्री बुकिंग के आधार पर अच्छी कमाई की है और इसका क्रेडिट डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर के बढ़ते स्टारडम को जाता है। PVR, INOX और Cinepolis इन तीनों नैशनल चेन्स से करीब 4,50,000 टिकट ओपनिंग डे के लिए बिक चुके हैं। इस लिहाज से ये फिल्म बॉलीवुड की पांचवीं टॉप फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने कुल मिलाकर पहले दिन के लिए 1.3 मिलियन एडवांस टिकट बेच लिया है और अब तक जितने टिकट बिके हैं वो 2.30 मिलियन के करीब बताई जा रही है और ये आकड़े जबरदस्त हैं।
बम्पर हुई है ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग
इस रिपोर्ट में पहले दिन के लिए ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग 33.97 करोड़ रुपये (1.35 मिलियन टिकट) हुई है, वहीं दूसरे दिन के लिए 13.20 करोड़ रुपये (यानी 468,000 टिकट), तीसरे दिन के लिए 8.13 करोड़ यानी (314,000 टिकट) और चौथे दिन के लिए 67 लाख रुपय़े (58 हजार टिकट) हो चुकी है। इतना ही नहीं, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पांचवें, छठे और सातवें दिन के लिए भी हो चुकी है। यानी कुल मिलाकर इसने 57.61 करोड़ रुपये यानी (2.35 मिलियन टिकट) की कमाई कर चुकी है।