बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद OTT पर रिलीज हो रही ‘मिशन रानीगंज’, इस दिन देखें अक्षय-परिणीति की फिल्म
मुंबई : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ इस साल काफी चर्चित फिल्म रही है। बहुत इंतजार के बाद, इसका प्रीमियर 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में हुआ और अब यह एक फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गई है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की रिलीज के लगभग दो महीने बाद, फिल्म आखिरकार आज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। कुछ समय पहले, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में अपडेट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया।
नेटफ्लिक्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक असंभव काम। एक आम आदमी, एक अटूट भावना, #मिशनरानीगंज अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।’
‘मिशन रानीगंज’ फिल्म के बारे में
यह थ्रिलर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुई एक वास्तविक आपदा से प्रेरित है, जिसमें छह खनिकों की मौत हो गई थी और 65 लोग बाढ़ वाली कोयला खदान में फंस गए थे। अक्षय कुमार फिल्म में एक खनन इंजीनियर और बचाव अधिकारी जसवन्त सिंह गिल बने हैं। उन्होंने 65 खनिकों को बचाया और एक बड़ा काम कर गए।
दो बार बदला फिल्म का नाम
Mission Raniganj में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, जमील खान, सुधीर पांडे और शिशिर शर्मा भी हैं। फिल्म का नाम पहले ‘कैप्सूल गिल’ और ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था। ‘मिशन रानीगंज’ सात साल बाद अक्षय कुमार और टीनू सुरेश देसाई की एक साथ दूसरी फिल्म है। फिल्म को जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने बनाया है।