डंकी का दूसरा गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज, भावनाओं में डुबोता है शाहरुख का यह सॉन्ग

मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के निर्माता एक के बाद एक अपडेट और ड्रॉप साझा कर उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में ‘डंकी ड्रॉप 3’ भी जारी हो गया है। यह शाहरुख खान की फिल्म का नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ है। यह गाना एक इमोशनल रोलरकोस्टर है। शाहरुख खान ने फिल्म ‘डंकी’ के लिए राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर काम किया है। फिल्म का दूसरा गाना ‘निकले थे हम कभी घर से’ ऑनलाइन रिलीज हुआ, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है।

‘डंकी’ का दूसरा गाना रिलीज

वर्ष 2023, शाहरुख खान के लिए अच्छा रहा है। वाईआरएफ की ‘पठान’ के साथ शानदार वापसी करने के बाद, सुपरस्टार ने एटली द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख अब इस वर्ष अपनी तीसरी रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म ‘डंकी’ के लिए अभिनेता ने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ सहयोग किया है। इससे पहले आज, शाहरुख के प्रशंसकों को आगामी रिलीज का एक नया गाना देखने को मिला है।

शाहरुख खान ने एक्स पर लिखी दिल की बात

‘निकले थे कभी हम घर से’ की बात करें तो यह भावनात्मक ट्रैक जो किसी की मातृभूमि के लिए गहरी लालसा की पीड़ा को उजागर करता है, उसे सोनू निगम ने गाया है, संगीत प्रीतम ने दिया है और गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं। ट्रैक के बारे में बात करते हुए, शाहरुख ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं के अपने ही कोई होंगे, और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है।’

सुपरस्टार ने गाने को बताया फेवरेट

शाहरुख खान ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अपने घर वालों की यादों का है…अपनी मिट्टी का है…अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी ना कभी अपने घर से…गांव से…शहर से दूर निकल जाते हैं हैं…जिंदगी बनाने के लिए…लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है…देश में ही रहता है। डंकी से मेरा पसंदीदा।’ राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माता गौरी खान की इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर विक्रम कोचर और बोमन ईरानी जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Back to top button