‘भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत’, निखिल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज होने पर बोले ट्रूडो

ओटावा : भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा शुरू से ही ये बात कर रहा है और भारत को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

क्या बोले जस्टिन ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘अमेरिका से जो खबर आ रही है, उस बात की तरफ इशारा करती है जो कनाडा शुरू से ही कह रहा है। भारत सरकार को हमारे साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि हम मामले की तह तक जा सकें।’

बता दें कि अमेरिका के न्याय विभाग ने बुधवार को भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि निखिल गुप्ता भारत सरकार के एक अधिकारी के संपर्क में था और न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाले भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रच रहा था। जिस व्यक्ति की हत्या की साजिश रची जा रही थी, वह सिखों के लिए अलग देश की मांग कर रहा है।

निखिल गुप्ता के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुआ मामला

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क में जिस व्यक्ति की हत्या की साजिश रची जा रही थी, वह खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नूं है। पन्नूं को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ है। आरोप है कि भारत सरकार के अधिकारी ने हत्या के लिए निखिल गुप्ता से संपर्क किया था।

निखिल गुप्ता को इस साल जून में चेक रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया था। कनाडा की विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने भी बुधवार को अपील की कि भारत को जांच में सहयोग करना चाहिए। जॉली ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत जांच में और सहयोग करे। बता दें कि कनाडा ने अभी तक निज्जर हत्याकांड में किसी के खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं।

Back to top button