नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ में इंटेलिजेंस विंग को मजबूती प्रदान करने के बाद अब ‘सिग्नल’ की बारी है। सिग्नल विंग में दो नई बटालियनों के गठन को मंजूरी दी गई है। इसके चलते कमांडेंट, टूआईसी से लेकर सिपाही तक सबका भला होगा। यानी इन्हें पदोन्नति मिल जाएगी। पहले से मौजूद बटालियनों और नए बटालियन हेडक्वार्टर को मिलाकर बल में कुल 1034 नए पद सृजित होंगे। रांची (झारखंड) और खटखटी (असम) में सिग्नल के नई बटालियन हेडक्वार्टर बनेंगे।
मौजूदा समय में सीआरपीएफ के पास सिग्नल की पांच बटालियन हैं। अब दो नए बटालियन हेडक्वार्टर तैयार किए जा रहे हैं। पांच बटालियनों में भी रेशनलाइजेशन किया गया है। इसके अंतर्गत 202 नए पद सृजित हुए हैं। कई पदों को खत्म भी किया गया है। हैरानी की बात है कि सिग्नल में हवलदार का एक अहम पद होता है। अब हवलदार आरओ/क्रिप्टो के 69 पद खत्म कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर 79 मौजूदा पदों को खत्म किया गया है, जबकि 281 नए पद सृजित किए हैं। अभी काम कर रही पांच सिग्नल बटालियनों में स्टाफ की कुल संख्या 1878 रही है। पहली बटालियन में 398, दूसरी बटालियन में 390, तीसरी बटालियन में 315, चौथी बटालियन में 357 और पांचवीं बटालियन में 418 पद स्वीकृत हैं।
सीआरपीएफ में रांची (झारखंड) और खटखटी (असम) में दो नए बटालियन हेडक्वार्टर स्वीकृत हुए हैं, उनमें कुल 832 पद रहेंगे। इनमें कमांडेंट के दो पद, सेकेंड इन कमांड के दो पद, डिप्टी कमांडेंट के आठ पद, सहायक कमांडेंट के 16 पद, एसआई जीडी के दो पद, एसआई एमटी के दो पद, एएसआई जीडी के 16 पद, हवलदार जीडी 24 पद, हवलदार ड्राइवर 30 पद, सिपाही जीडी 110 पद, सिपाही ड्राइवर के 60 पद, सिपाही किचन सर्विस के 40 पद, इंस्पेक्टर आरओ/क्रिप्टो के 8 पद, इंस्पेक्टर ‘टेक्नीकल’ के 30 पद, एसआई आरओ/क्रिप्टो के 20 पद, एसआई टेक्नीकल के 12 पद, एएसआई आरओ/क्रिप्टो के 76 पद, हवलदार आरओ/क्रिप्टो के 166 पद, एसआई एमटी के 12 पद और एएसआई ‘एम’ के 22 पद शामिल हैं। कई दूसरे पद भी स्वीकृत किए गए हैं।