भारत-आस्ट्रेलिया टी 20 मैच : आज से मिलेगा ऑफलाइन टिकिट, महज 1 हजार रूपए में छात्रों को मिलेगे टिकिट

रायपुर :  टी20 सीरीज का चौथा मैच राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में होगा। यह मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा और शाम 7 बजे शुरू होगा। आज से ऑफलाइन टिकट मिलने लगा है। वैसे तो कॉर्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम के लिए 5 हजार और गोल्ड के लिए साढ़े 42 हजार, इसके अलावा सिल्वर के लिए 10 हजार का टीकट मिल रहा है। लेकिन छात्रों के लिए 1000 में मिल जाएगा।

ज्ञात हो कि स्टूडेंट्स के लिए1 000 का टिकट आज सुबह बजे से बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में ऑफलाइन मिल जाएगा। इसके लिए पहचान पत्र की फोटो कॉपी देनी होगी, ताकी छात्र भारत और आस्ट्रेलिया के मैच का आनंद उठा सके|

Back to top button