52 महीनों तक युवाओं को 2500 भत्ता नहीं दिया, चुनाव सामने देखकर बेरोजगारी भत्ता याद आ गया : डॉ रमन सिंह
राहुल गांधी के वादे के अनुरूप 4 साल का बकाया 12 हजार करोड़ तत्काल बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए बेरोजगारी भत्ता : डॉ रमन
रायपुर : छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने जा रही है, इसकी घोषणा खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को जगदलपुर के परेड ग्राउंड से की। अब विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस मसले पर सवाल उठा रहा है। खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस को इस मसले पर घेरा है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने ट्वीट पर इस घोषणा पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा- साल 2018 में राहुल गांधी ने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की थी, इसके बाद फिर से भूपेश बघेल चुनावी साल में दोबारा यही घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं ! 4 सालों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है।
शुक्रवार को इस मसले पर फिर से सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा चुनाव सामने देखकर बेरोजगारी भत्ता याद आ गया, 52 महीनों तक युवाओं को 2500 भत्ता नहीं दिया गया। क्या कांग्रेस के घोषणापत्र सिर्फ आखरी छह महीनों के लिए था। राहुल गांधी के वादे के अनुरूप 4 साल का बकाया 12 हजार करोड़ तत्काल बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए।