राजधानी में तीन लेयर की सुरक्षा में ईवीएम मशीनें, 200 से ज्यादा जवान तैनात, लगाए गए 32 सीसीटीवी कैमरे

रायपुर : सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें तीन लेयर की सुरक्षा में रखी गई हैं। यहां तीन एजेंसियां निगरानी कर रही हैं। सबसे पहले सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला पुलिस के जवान हैं। कुल 200 जवान तैनात हैं। इसके अलावा 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे लाइव दिखाया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार जवानों को ड्यूटी शिफ्ट में हैं। यहां जवानों के साथ फायर सेफ्टी, लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम में रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों ईवीएम मशीन जमा हैं। इनमें रायपुर दक्षिण, रायपुर उत्तर, रायपुर पश्चिम, रायपुर ग्रामीण के अलावा आरंग, अभनपुर और धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम मशीनें हैं। अब इन्हीं ईवीएम मशीनों से तीन दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होंगे।

राजनीतिक पार्टियों ने भी डाला डेरा

स्ट्रांग रूम के पास ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता टेंट लगाकर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। खास बात यह है कि निगरानी के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी हर विधानसभा से लगी है। दिन में अभनपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की फौज है तो रात में बाकी छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ड्यटी है। रात वाले अलाव और मच्छरदानी के सहारे ड्यटी कर रहे हैं। इसके अलावा यहां अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी के अलावा उनके करीबी कभी स्ट्रांग रूम में आकर जानकारी ले रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा पर पहरेदारी

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ऐसी है कि कालेज परिसर में जैसे कोई प्रवेश करता है तो जवानों की नजर उसकी तरफ बढ़ जाती है। फिर स्ट्रांग रूम के पास रजिस्ट्रार में नाम वगैरह आदि लिखना पड़ेगा। सुरक्षा को देखते हुए कई बड़े अधिकारियों की टीम 24 घंटे में किसी भी वक्त पहुंचकर जायजा भी ले रहे हैं, ताकि सुरक्षा में किसी तरह के कमी न रह जाए।

तीन दिसंबर को 500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात

मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 500 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी हैं। पार्किंग समेत सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा। इसके अलावा सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होंगे

स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। बगैर पासधारी को एंट्री नहीं मिल रही हैं। जवान हर पल नजर बनाए हुए हैं।

नीरज चंद्राकर, एडिशनल एसपी, ग्रामीण

Back to top button