नाबालिग से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म फिर शादी से मुकरा, दोस्त संग आरोपी गिरफ्तार

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में शादी से इंकार करने पर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली, युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, नाबालिग स्कूल जा रही थी, इसी बीच युवक उसे लेकर गया और कुछ दिन अपने पास ही रखा, उसके बाद शादी करने से मना कर दिया। यह दुख-दर्द नाबालिग युवती सहन नहीं कर पाई और जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला बांदे थाना के कृषकनगर का है।