मुख्यमंत्री पद को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा, हाईकमान जो तय करेगा, वो फाइनल होगा…60 से कम सीटे आई तो होगी निराशा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान तो हो गए हैं। पहला चरण 7 नवंबर को पूरा हुआ, तो वहीं दूसरा चरण 17 नवंबर को खत्म हो गया, अब परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है, जो 3 दिसम्बर को आने वाला है। रिजल्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस 60 सीट से कम जीती तो निराशा होगी|

हाईकमान जो तय करेगा, वो फाइनल होगा : सिंहदेव

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, हमारी सरकार ने 5 सालों में सभी वर्गों के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल को लेकर कहा कि, हाईकमान जिसको तय करेगा, वो मुख्यमंत्री बनेगा…हाईकमान जो तय करेगा, वह सबके लिए फाइनल है। इस बात पर पार्टी में चर्चा हो चुकी है, सभी इस बात पर सहमत हैं|

सभी सीटें कांग्रेस जीत सकती है:  सिंहदेव

सरगुजा की 14 सीटों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, यहां की सभी सीटें कांग्रेस जीत सकती है। लेकिन14 की14 सीटें बार-बार आना कठिन है।

जांच की आवश्यकता थी : सिंहदेव

झीरम मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, ये फैसला पहले आता तो बेहतर होता, यह स्पष्ट था कि जांच की आवश्यकता थी। जहां से कांग्रेस का काफिला गुजरना था। उस मार्ग पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। जांच के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी|

सब एक-दूसरे पर बयान दे रहे हैं

राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, चुनाव का मौसम है…सब एक दूसरे पर बयान दे रहे हैं। इसलिए राहुल जी ने भी कह दिया बैड लक हो गया इंडिया टीम के साथ|

ऐसी कोई स्थिति नहीं बनेगी

छग में ऑपरेशन लोटस को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, यहां ईडी है जो हर गतिविधि पर नजर रख रही है। मुझे नहीं लगता कि छग में ऐसी कोई स्थिति बनेगी, मार्जिन ही इतना रहेगा कि ऐसी कोई संभावना नहीं होगी|

Back to top button

This will close in 20 seconds