जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने 35 किलो गांजा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने निर्माणाधीन घर में गांजे की खेप छिपाकर रखा था, जिसे मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी और गांजे की बड़ी खेप को बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बटुराकछार में आरोपी शिवधर यादव अपने नवनिर्मित घर में 35 किलो मादक पदार्थ गांजा रखा था, जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को दी गयी। सुचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को 35 किलो गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी है। आपको बता दें कि उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।