रायपुर। राज्य सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने आज छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग नवा रायपुर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज बसंत पंचमी होने के कारण वीणा वादिनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और छत्तीसगढ़ महतारी एवं कर्मचारी अधिकारी रजनी छतीमाली ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।
मनोज त्रिवेदी ने कहा कि हमें केवल संवैधानिक उपायों का सहारा लेकर अपने सामाजिक और आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से निरंतर प्रयास करना चाहिए। इस दिन हमें यह याद रखना चाहिए कि भारत के संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत हम भारत के लोग घोषणा से होती है। भारत के नागरिक सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, स्थिति की समानता, अवसर और कानून, विचार, भाषण, विश्वास, पेशे, संघ और कार्रवाई की स्वतंत्रता, कानून और सार्वजनिक नैतिकता के अधीन हैं जिसमें न्याय, समानता, बंधुत्व शामिल हैं। व्यक्ति की गरिमा, विचार-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, आस्था-धर्म और उपासना जैसे शब्द हमें मील के पत्थर के रूप में रास्ता दिखाते हैं।
राज्य सूचना आयोग के आयुक्त धनवेंद्र जासयवाल, आयोग के अवर सचिव डॉ. गीता शुक्ला दीवान, संयुक्त निदेशक धनंजय राठौड़, वरिष्ठ लेखपाल जेआर रावटे, स्टाफ ऑफिसर रजनी छडीमाली सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.