LIVE : पंडरिया में गरजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम बघेल पर जमकर साधा निशाना
कवर्धा /पंडरिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नवंबर को पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रणवीरपुर में पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
https://twitter.com/i/broadcasts/1PlJQDwQEAdGE
गृह मंत्री अमित शाह ग्राम रणवीरपुर के स्कूल ग्राउंड (दशहरा मैदान) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला। भावना बोहरा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के प्रेरणादायी विचार एवं संबोधन से हम सभी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश व उत्साह का संचार होगा। ज्ञात हो कि पंडरिया विधानसभा में 7 नवंबर को प्रथम चरण में मतदान होना है।