नईदिल्ली। दिल्ली से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की विमान में यात्री और एयर होस्टेस के बीच बहस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा सकता है कि एक बुजुर्ग यात्री एयर-होस्टेस से किसी मसले को लेकर बहस कर रहा है। 37 सेकेंड के वीडियो क्लिप में एयर होस्टेस अंग्रेजी में चुप रहने के लिए कहती दिखाई देती हैं, जिसपर बुजुर्ग यात्री कहता है कि ‘हिंदी में बात कीजिए.’ फ्लाइट को हैदराबाद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना था। बाद में यात्री और उसके बगल में बैठे सह-यात्री को विमान से उतार दिया गया और उन्हें सुरक्षा गार्ड को सौंप दिया गया।
#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
— ANI (@ANI) January 23, 2023