इस्राइली रक्षा बलों का दावा, पिछले 24 घंटे में हमास के 400 आतंकवादी ठिकानों को बनाया निशाना
यरूशलम : इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। हमलों में मौतों का आंकड़ा साढ़े छह हजार के पार चला गया है। संघर्ष रुकने की बजाय और तेज होता जा रहा है। इस बीच, इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने जानकारी दी है कि उसने पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। आईडीएफ ने जोर देकर कहा कि वह निर्दोष लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई जारी रखेगा।
व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया
इस्राइली रक्षा बलों ने कहा, ‘हमास के आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए एक व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया। आईडीएफ ने पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इस दौरान हमास के बंदूकधारियों ने भी इस्राइल की ओर रॉकेट दागने की कोशिश की।’
आतंकवादियों को समुद्र के रास्ते से भेजता है
सेना का कहना है कि इस्राइल में हमास एक सुरंग के जरिए आतंकवादियों को समुद्र के माध्यम से भेजता है। वह इसी रास्ते के जरिए घुसपैठ करता है। हमास कमांड सेंटर का उपयोग गुर्गों द्वारा किया जाता है। इस्राइली सेना ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ काम करना जारी रखेगा।
आईडीएफ ने एक अलग पोस्ट में बताया, ‘याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ, सालेह अल-अरौरी, इस्माइल हानिया और अन्य के हाथों पर हजारों का खून है। हम सात अक्तूबर को हुए हमास नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे।’
देश दक्षिण में जमीनी अभियानों के लिए तैयार
इस बीच, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हैलेवी ने कहा कि इस्राइल हमास को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश दक्षिण में जमीनी अभियानों के लिए अच्छी तरह से तैयार है।हैलेवी ने आगे कहा, ‘हम हमास को पूरी तरह से खत्म करने की स्थिति में लाना चाहते हैं। यही कारण है कि हम उच्च रैंकिंग कमांडरों और सदस्यों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें खत्म कर रहे हैं, बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहे हैं और बहुत दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। यह मार्ग हमास को हर जगह और हर तरह से नुकसान पहुंचाने वाले अविश्वसनीय हमलों का एक रास्ता है। हम दक्षिण में जमीनी तैयारियों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’ इस बीच, इस्राइल की वायु सेना ने बताया कि उसने हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।