नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज 12 बजे कर दिया जाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिन अन्य दो राज्यों में चुनाव होना है, वे हैं तेलंगाना और मिजोरम। इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान संभव है। वहीं छत्तीसगढ़ में 90 सीटे हैं। यहां दो चरणों में मतदान हो सकता है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़ में अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। तारीखों का ऐलान होने के बाद कांग्रेस की लिस्ट भी आ सकती है।
विधानसभा चुनाव : किस राज्य में कितनी सीटें
मध्य प्रदेश: 230
राजस्थान: 200
तेलंगाना: 119
छत्तीसगढ़: 90
मिजोरम: 40