कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की मैराथन बैठक शुरू, सभी सीटों पर सिंगल नाम तय करने पर होगी चर्चा
रायपुर : कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मुख्यमंत्री निवास में शुरू हो गई है। इस बैठक में दो नाम वाले सीटों पर अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 90 विधानभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 64 सीटों पर सिंगल नाम तय कर दिया है, लेकिन 26 सीट जहां पर सिंगल नाम तय नहीं हो सका है, वहां प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की टीम निर्णय लेगी। आठ अक्टूबर को चुनाव समिति के पदाधिकारी इन नामों पर चर्चा करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी ने बाकी दावेदारों की सूची एआइसीसी की केंद्रीय चुनाव समिति को प्रेषित कर दी है। रविवार को बैठक के बाद मुख्यमंत्री सूची के साथ दिल्ली रवाना हो सकते हैं, वहीं कांग्रेस की पहली सूची 14 से 15 अक्टूबर के बीच जारी होने की संभावना है। दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदे और राजस्थान के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी।