दिल्ली का अंतरराज्यीय गांजा तस्कर 14 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, ओडिशा से लेकर आया था गांजा

रायपुर : 14 किलोग्राम गांजा के साथ दिल्ली के अंतरराज्यीय आरोपित नीरज कुमार जाटव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित हर्ष विहार मंडोली जेल दिल्ली का रहने वाला है। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन गेट नं. 02 पास से उसे पकड़ा गया।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल और थाना गंज पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपित ओडिशा से गांजा लेकर आया था। ट्रेन से वह दिल्ली जाने की तैयारी में था। उससे पहले पकड़ा गया। गुरुवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है।
वहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नीरज कुमार जाटव निवासी दिल्ली होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा था।