सोमालिया में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पिछले दो महीनों में अल-शबाब के 1,650 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

मोगादिशू : सोमालिया में आतंकवादियों के खिलाफ सोमाली राष्ट्रीय सेना के जरिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सोमाली राष्ट्रीय सेना ने जानकारी दी कि पिछले दो महीनों में मध्य सोमालिया के गाल्मुदुग और हिर्शबेले प्रांत में सैन्य हमलों के दौरान 1,650 अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, 550 से अधिक आतंकियों को घायल कर दिया गया।
कई आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि सैनिकों ने स्थानीय बलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ साझेदारी में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया। सेना की कार्रवाई के बाद कई आतंकियों ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बता दें कि पिछले साल राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने आतंकवादी समूह पर युद्ध की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की जा रही है।