पाकिस्तान ने अफगानी लोगों पर लगाया आत्मघाती बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप, काबुल ने दावे को किया खारिज

काबुल : पाकिस्तान में इस साल में अब तक 24 आत्मघाती बम विस्फोट हुए हैं। जिसे लेकर पाकिस्तान का कहना है कि इन 24 हमलों में से 14 हमलों में अफगान शरणार्थी शामिल रहे हैं।
पाकिस्तान के इस आरोप के बाद तालिबान ने पाकिस्तानी अधिकारियों के इस दावे को खारिज कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि देश में हाल ही में हुए आत्मघाती बम विस्फोटों में अफगान शरणार्थी शामिल थे। इसकी जानकारी टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के माध्यम से दी गई है।
तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि इन हमलों में अफगान शरणार्थी शामिल नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद अफगान शरणार्थियों को परेशान करना चाहता है।
उन्होंने कहा, हम इस बात से इनकार करते हैं कि अगर शरणार्थी पाकिस्तान में बस गए होते तो उन्होंने उस देश में किसी भी हमले और घटना को अंजाम दिया होता।
14 आत्मघाती हमलों में अफगान नागरिक शामिल
हालांकि, टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि इस साल देश में हुए 24 आत्मघाती बम विस्फोटों में से 14 में अफगान शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तालिबान के नेता द्वारा जारी फतवा (इस्लामी कानून के एक बिंदु पर औपचारिक फैसला या व्याख्या) इस संबंध में प्रेक्टिकल होना चाहिए।
बुगती ने कहा, फरवरी से अब तक कुल 24 हमले हुए हैं। अफगान नागरिकों ने उनमें से 14 को अंजाम दिया है।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा की गई ऐसी टिप्पणियों से तालिबान के साथ उनके संबंधों पर असर पड़ेगा।